इटावा। जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई। दोनों संक्रमित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती थे।।अब तक जिले में कोरोना वायरस से 12 लोगो की मौत हो चुकी है।
यह भी देखें… दिबियापुर के दो घरों में घुसकर नगदी व जेवरात उड़ाए
कोरोना वायरस से संक्रमित शहर के मोहल्ला छिपेटी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग और करमगंज निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम प्रोटोकॉल के अनुसार मृतको के शव का दाहसंस्कार करवाने की तैयारी में जुटी है। इससे पहले 23 जून को बसरेहर क्षेत्र के चौपुला के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 24 जून की सुबह सती का नगला ताखा के रहने वाले एक 61 वर्षीय संक्रमित की मौत हुई थी।
यह भी देखें… औरैया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार ,कुल मिले मरीजों की 102 हुई
इस तरह अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 12 हो गई है।जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति यह है कि अब तक कुल 70 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। जिनमें अकेले इटावा शहर में 42 जबकि ग्रामीण इलाकों में 18 हॉटस्पॉट हैं। केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जहां पॉजिटिव मरीज पाया जाता है उस जगह के ढाई सौ मीटर का एरिया सील कर हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों में कर दिया जाता है।
यह भी देखें… पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ सपा का इटावा में, कांग्रेसियों का भरथना में प्रदर्शन