औरैया: कोरोना संक्रमण के मामले में औरैया जनपद की परेशानियां कम नहीं हो पा रहीं हैं। रविवार को जिले में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद पूरे जिले में लॉक डाउन और लोगों की आवाजाही को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है।
रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 मई को 52 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 50 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि दो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस 10 हो गए हैं, पूर्व में औरैया के खानपुर, दयालपुर, हालेपुर व दिबियापुर के कृष्णा नगर में मिले कुल तेरह कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। मौजूदा समय में जिले में कोरोना के जो भी एक्टिव मरीज हैं वह गैर प्रांतों से लौटे हुए हैं। बताया जाता है कि रविवार को जिन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके सैंपल रैंडम आधार पर लिए गए थे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मंडी से लिए गए 11 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, यह अच्छी बात है। दोनों कोरोना संक्रमित मरीज महिलायें ही हैं दोनों की पहचान हो गयी है | ग्राम नरहाई थाना सहायल के रहने वाली महिला जो अपने पति के साथ बीते 14 मई को अहमदाबाद से अपने गाँव आयी थी | जाँच रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गयी जबकि उसके पति की रिपोर्ट अभी आना बाकी है | दूसरी महिला जोकि थाना दिबियापुर के नानपुर ककोर की रहने वाली है, गुड़गांव से निजी वाहन से 5 लोगों के साथ अपने गाँव आयी थी, वह भी कोरोना संक्रमित पायी गई | दोनों महिलाओं का जिला प्रशासन ने कोरोना टेस्ट करवाया था जिनकी जाँच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है | दोनों कोरोना संक्रमित महिलाओं को रंगमहल गेस्ट हॉउस में रोका गया है
हॉट स्पॉट कृष्णा नगर व हालेपुर अब ग्रीन
हॉट स्पॉट रेड जोन में शामिल दिबियापुर के कृष्णानगर व अजीतमल तहसील के गांव हालेपुर को हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त कर ग्रीन घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दी। बता दें कि हालेपुर में एक युवक जो अपनी बहन का इलाज आगरा के पारस हॉस्पिटल से करा कर लौटा था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बाद में इस युवक की कान्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपल कलेक्ट कर भेजे गए थे। इसमें हालेपुर से युवक के दो अन्य परिजन तथा युवक की दिबियापुर में रहने वाली बहन व भांजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने हालेपुर व दिबियापुर के कृष्णानगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था। इन दोनों जगह पर पिछले 28 दिनों में कोई नया मरीज न मिलने पर रविवार को जिलाधिकारी ने हालेपुर व कृष्णा नगर को हॉट स्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त करते हुए ग्रीन घोषित कर दिया। हालांकि जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद लोग बहुत आवश्यक स्थिति में ही घर से निकलें और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग हर हाल में करें.. बता दें कि कृष्णा नगर व हालेपुर में पूर्व में मिले सभी पांच कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आ चुके है |
औरैया में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले।कुल एक्टिव केस 10 हुए।15 मई को भेजे गए 52 सैम्पल में 2 केस पॉजिटिव।50 की रिपोर्ट आई नेगेटिव।डीएम अभिषेक सिंह ने की पुष्टि।
— Tejas Khabar (@tejaskhabar) May 17, 2020