- बच्ची के पिता की 2 जून को आई थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
औरैया: कोरोना संक्रमण के मामले में औरैया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को 1 साल की एक बच्ची समेत एक अन्य महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।इसके बाद इन दोनों को दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि इनमें से अधिकांश मामले प्रवासियों से जुड़े हुए हैं। रविवार को 1 साल की जिस बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह अजीतमल क्षेत्र के रामदूत का पुरवा बल्लापुर से ताल्लुक रखती है। इस बच्ची के पिता गौतम बुद्ध नगर से गांव आए थे 2 जून को पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद 3 जून को रविवार को संक्रमित मिली बच्ची एवं उसकी मां का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। दूसरी कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय महिला सहार ब्लाक के बरू बेला की रहने वाली है इसके चाचा दिल्ली से आए थे,उनकी 2 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 4 जून को इस महिला का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई। खास बात यह है कि इस महिला की 14 वर्षीय बेटी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट कल शनिवार को आई थी। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को मिले दो नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। बता दें कि शनिवार देर रात बिधूना तहसील क्षेत्र के नुनारी हरदू निवासी 61 वर्षीय एक व्यक्ति की लखनऊ पीजीआई में मौत हो गई। कई वर्षों से लीवर एवं स्वास्थ्य संबंधित बीमारी से ग्रसित बताए गए उक्त व्यक्ति कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार को लखनऊ में प्रोटोकॉल के अनुसार लखनऊ प्रशासन द्वारा मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।
औरैया के कोरोना पॉजिटिव अधेड़ की लखनऊ में मौत, औरैया में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत
जिले में कोरोना संक्रमण से हुई यह दूसरी मौत है। इससे पहले क्षेत्र के एक व्यक्ति की सैफई पीजीआई में मौत हो चुकी है यह दिल्ली से आया था मृत्यु उपरांत इसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।