- शनिवार को मिले एक कोरोना पॉजिटिव के कोरोना संक्रमित भाई की 2 जून को हो चुकी है
- मौत, मौत के बाद आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे
- बच्ची के चाचा 2 जून को पाए गए थे पॉजिटिव, कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर बच्ची का सैंपल लेकर भेजा गया था
औरैया। जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में दो और नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक 14 साल की बच्ची भी है, इस बच्ची के चाचा की की रिपोर्ट 2 जून को कोरोना पॉजिटिव आई थी इसके बाद उन्हें दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को नई मिले दोनों कोरोना संक्रमितों को भी दिबियापुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं चला पता
शनिवार को आई रिपोर्ट में अछल्दा ब्लॉक के सैनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली में रहने वाला यह युवक 1 जून को अपने भाई को देखने सैफई हॉस्पिटल आया था भाई की 2 जून को मौत हो गई थी भाई की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह युवक अपनी जांच कराने 100 सैया जिला संयुक्त चिकित्सालय चिचोली पहुंचा था 4 जून को इसका सैंपल सैफई भेजा गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में दिल्ली से आए इस युवक को पॉजिटिव पाया गया। दूसरी कोरोना पॉजिटिव 14 साल की बच्ची है जो सहार क्षेत्र के गांव दानशाह की रहने वाली है। इस बच्ची के बररू कुलासर निवासी चाचा दिल्ली से आए थे।
यह भी देखें : कोविड-19 हॉस्पिटल से दो और मरीजों की छुट्टी, तीन नए आए
2 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, इसके बाद उन्हें दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। चाचा की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इस बच्ची का सैंपल 3 जून को लिया गया था, जिसका परिणाम शनिवार को प्राप्त हुआ ।सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों संक्रमितों को एल वन सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया है।