Four more corona patients were found in the district

औरैया

औरैया में दो और कोरोना पाॅजीटिव, एक्टिव केस हुए नौ

By

June 02, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: मंगलवार को औरैया जिले के मूल निवासी दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है, इनमें से 25 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में जो दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें एक अछल्दा ब्लाक के सेनपुर गांव निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति एवं दूसरा सहार ब्लाक के गांव पिपरौली शिव निवासी 27 वर्षीय युवक शामिल हैं, हालांकि यह अपने अपने गांव में नहीं आये हैं। इनमें से सेनपुर निवासी व्यक्ति का रिम्स सैंफई में हृदय सम्बंधी इलाज पहले से चल रहा है। जबकि पिपरौली शिव निवासी युवक का भी पुष्पांजलि हाॅस्पिटल आगरा में लिवर सम्बन्धी बीमारी (लिवर एब्सस) के इलाज हेतु भर्ती कराया था। जिनके 01 जून को सैंपल लिए गये थे आज आयी रिपोर्ट में दोनों कारोना पाॅजीटिव आये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 34 हो गयी है जिनमें से 25 मरीज स्वस्थ्य होकर कोविड-19 हॉस्पिटल से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं,अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 09 है।

यह भी देखें…सैफई विश्वविद्यालय विश्व को दे सकता है कोरोना का सफल इलाज

उन्होंने बताया कि सेनपुर निवासी व्यक्ति (भूरे सिंह) दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 31 मई को कोटला मुबारकपुर दिल्ली से रिम्स सैंफई इलाज हेतु आया था, पूर्व में हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित थे, जिनका 01 जून को रिम्स सैंफई में सैंपल लिया गया था। वहीं पिपरौली शिव निवासी युवक (शंकर) पंजाब से 21 मार्च को वापस आकर आगरा में अपनी बहन के यहां रह रहा था, 30 मई को लीवर एब्सस की बीमारी से पीड़ित होने के चलते पुष्पांजलि हाॅस्पिटल हरीपर्वत आगरा में भर्ती हुए थे, जिसका भी वहीं से सैंपल लिया गया था। आज आई दोनों रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव निकली है। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने एक कोरोना संक्रमित के ठीक होने की जानकारी दी। कोरोना को मार देने वाला यह व्यक्ति सहायल क्षेत्र के इकघरा गांव का रहने वाला बताया गया है।

यह भी देखें…अलीपुरद्वार से आई महानंदा से 4 यात्री उतरे