Home » दो और कोरोना मरीज मिले, 3 ठीक हुए

दो और कोरोना मरीज मिले, 3 ठीक हुए

by
2 Coron patients returned in the afternoon, 2 new found in the evening
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

औरैया। कोरोना संक्रमण के मामले में जिले के लिए गुरुवार को एक अच्छी खबर आई तो दूसरी थोड़ी निराश करने वाली है। जिले के अधिकारियों के पास गुरुवार को पहुंची सैंपलों की रिपोर्ट में अच्छी खबर यह रही कि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दो नए पाजिटिव केस सामने आए है।गुरुवार को जिन दो प्रवासी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक बिधूना क्षेत्र के रुद्रपुर का रहने वाला है, यह 24 मई को नोएडा से आया था, 25 मई को इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जबकि दूसरा युवक बिधूना क्षेत्र के ही निवादा सिंघा गांव का है ,यह 25 मई को मुंबई से लौटा था। अब एक्टिव केस जिले में 11 हैं, जबकि जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है।अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21 जा पहुंची है। संक्रमित आए मरीजों को दिबियापुर एल-वन अस्पताल में भेजा गया है।

यह भी देखें : गेल प्रबंधक ने वीडियो में अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया

सूत्रों ने बताया कि
इटावा में औरैया जिले के संक्रमित मरीजों में तीन मरीजों की कराई गई रेंडम जांच गुरुवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है। बिधूना इलाके के गाँव मुकुटपुरा के रहने वाले यह सभी 3 पाजिटिव केस इटावा एल-वन में भर्ती थे। बतादें कि गुरुवार को तीन कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आने और दो नए पाजिटिव केस आने पर जिले में अब एक्टिव केस 11 हो चुके है। जबकि जिले में मिलने वाले कुल कोरोना पाजिटिव की संख्या 32 हो चुकी है, जिसमें 21 ठीक हो चुके हैं। पहले के आठ कोरोना पाजिटिव मरीजों में इटावा में दो, कानपुर देहात के गजनेर में दो व दिबियापुर एल-वन में पांच मरीज भर्ती हैं।

यह भी देखें : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस व कोविड के मरीजों पर रिसर्च जारी…

जांच के लिए भेजे गए 67 सैंपल
औरैया। नोडल अधिकारी डा.शिशिर पुरी ने बताया कि गुरुवार को कुल 67 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें हाॉस्पाट क्षेत्र इकघरा के 19 अटसू के 26, सबेमऊ के पांच व्यक्तियों के अलावा तीन स्वास्थ्य कर्मचारी, नौ प्रवासियों के और 5 रेंडम सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News