Tejas khabar

औरैया में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु, 37 नए संक्रमित मिले 28 ठीक भी हुए

Corona Update
Corona Update

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मृत्यु हो जाने से जिले में कुल संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 29 पर पहुंच गया है। रविवार को 37 और नए संक्रमित पाए गए जबकि 28 मरीज ठीक भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि आज आयी जांच रिपोर्ट एवं पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक जिले के दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें पांच वर्षीय बच्चा व 57 वर्षीय पुरुष शामिल है। इनमें जवाहर नगर बिधूना निवासी बच्चे का इलाज मधुराज नर्सिंग होम कानपुर व पुर्वा भीखा बिधूना निवासी पुरुष का इलाज मरियमपुर हॉस्पिटल कानपुर में चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा औरैया शहर व देहात क्षेत्र में 37 और मरीज पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें :मैनपुरी पहुंचे सांसद हरनाथ सिंह यादव

उन्होंने बताया कि आज 28 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 17 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2231 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1809 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 393 मरीज एक्टिव हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 922 सैम्पल लिये गये, जिसमें एन्टीजन के 525, आरटीपीसीआर के 395 व ट्रू नॉट के दो सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 41624 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 39467 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 844 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

यह भी देखें :इटावा में टॉप- 10 सक्रिय अपराधी को तमंचा,कारतूस सहित दबोचा

Exit mobile version