Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में होमगार्ड जवान सहित दो और मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 106

औरैया में होमगार्ड जवान सहित दो और मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 106

by
Coronavirus
Coronavirus

अब तक 73 मरीज बीमारी को मात देकर हो चुके फिट, दो की हुई है मौत

औरैया। जिले में रविवार को होमगार्ड जवान सहित दो और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है। इनमें से 73 मरीज ठीक हो चुके हैं ,जबकि दो की मौत हुई है और शेष 30 संक्रमितों का विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

यह भी देखें… अब सीएचसी पर ही हो सकेगी कोरोना की सैंपलिंग

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि आज जिन दो मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। उनमें एक औरैया कोतवाली में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान शामिल है जो अछल्दा ब्लाक के दिलीपपुर गांव का रहने वाला है, जिसका 25 जून को औरैया में रैंडल सैंपल लिया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

यह भी देखें…औरैया में शेरगढ़ घाट पर दो अंत्येष्टि स्थलों का लोकार्पण

दूसरा मरीज सहार ब्लाक के गपचरियापुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक है, जो 24 जून को दिल्ली से अपने गांव वापस आया था, 25 जून को स्क्रीनिंग में लक्षण पाए जाने पर जिला अस्पताल भेजा गया जहां सैंपल लेकर करायी गयी जांच में आज आयी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त दोनों को कोविड एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। अब तक जनपद में 73 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने ‌घरों‌ को जा चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है, 30 मरीजों को उपचार चल रहा है।

रविवार को 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये रविवार को जनपद से कुल 263 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। अब तक जनपद में कुल 5178 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 4606 नेगेटिव मिले जबकि 477 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 106 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक कुल 73 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 30 केस एक्टिव हैं।

यह भी देखें… शादी समारोह से लौट रही महिला की हादसे में मौत, पति बेटा गंभीर घायल

जिसमें से 27 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, एक मरीज रिम्स सैफई व दो मरीज एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। सीएमओ ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।

यह भी देखें… इटावा में 22 और कोरोना संक्रमित मिले, एक की और मौत

You may also like

Leave a Comment