2 मरीजों की हुई अस्पताल से छुट्टी
औरैया। जिले में मंगलवार को दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गयी है। वहीं दो मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए, जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 58 हो गयी है, जबकि दो की मौत हो चुकी है।अब जिले में एक्टिव मरीज 38 मरीज हैं ,जिनका उपचार चल रहा है।
यह भी देखें… नकारा नहीं जा सकता देश के लिए डॉ मुखर्जी का योगदान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आज जिन दो मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है, वह दोनों अयाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। नये मरीजों में एक मरीज अयाना क्षेत्र के ग्राम रोशंगपुर निवासी 28 वर्षीय युवक है जो 18 जून को नोयडा से अपने गांव आया था, जिसका 20 जून को सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था।
यह भी देखें… मुठभेड में स्वाट टीम व मंगलपुर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को दबोचा
जबकि दूसरा मरीज भी अयाना क्षेत्र के गांव कस्बा जाना निवासी 30 वर्षीय युवक है, जो कि 19 जून को नोयड़ा से आया था और उसी दिन उसका सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था। मंगलवार को आयी सैंपल रिपोर्ट में दोनों कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिन्हें दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हौस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
अब तक 4276 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये कोरोना संदिग्धों के लगातार सैंपल लिये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद में कुल 77 सैंपल लिए गए। अब तक जनपद में कुल 4276 सैंपल लिये जा चुके हैं, इसमें से 3972 नेगेटिव जबकि 216 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 98 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से म दो लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 38 केस एक्टिव हैं।
यह भी देखें… चम्बल में देश के सबसे ज्यादा मगरमच्छ और घड़ियाल मौजूद