corona-updation

इटावा

इटावा में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 11नए मरीज मिले

By

June 25, 2020

इटावा में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत,11नए मरीज मिले

इटावा। जिले में कोरोना का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा। लगातार बढ़ती संख्या के बीच मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बुधवार को दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक 18 वर्ष का युवक भी शामिल हैं। 11 नए मामलों के सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी समीक्षा में जुट गए है। वहीं दूसरी ओर मंडल में जिले की स्थिति दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर कानपुर नगर के बाद इटावा 231 पॉजिटिव केसों के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है

यह भी देखें… आम तोड़ते समय पेड़ से गिर कर वृद्ध की मौत

18 वर्षीय युवक व 61 वर्षीय वृद्ध की मौत

बसरेहर क्षेत्र के ग्राम चौपला के रहने वाले 18 वर्षीय सुभाष को 22 जून को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी 23 जून को इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद उसकी करोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मेडिकल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार कराया गया।

सती का नगला ताखा के रहने वाले 61 वर्षीय श्याम सिंह को कोरोना संक्रमित होने पर 23 जून को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया। जहां 24 जून को सुबह के समय उनकी मौत हो गई ,बताया गया कि वह हरियाणा में टेक्सटाइल कंपनी में काम कर रहे थे। जिसके बाद वह 21 जून को ही वापस लौटे थे और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच कराने पहुंचे थे। दो लोगों की मौत के बाद जिले में कुल 10 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

यह भी देखें… फॉरेंसिक टीम ने जज की कार पर हमले की पुनरावृत्ति देखी

नए पॉजिटिव मरीजों में एक ही परिवार के 3 सदस्य

वहीं बुधवार को पॉजिटिव पाए गए अन्य लोगों में शहर के मड़ैया शिवनारायण में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। जिनमें 68 साल की एक महिला समेत उनका 12 वर्षीय नाती और 20 वर्षीय नातिन भी कोरोना की चपेट में आई है। इससे पहले महिला के पति भी कोरोना पॉजटिव हो चुके है। पोस्ती खाना में पिता- पुत्र के पॉजटिव होने से गली को पूरी तरीके से सील कर दिया गया।

वही धौकरन टोला में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजटिव पाई गई। इसके अलावा करमगंज की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजटिव आयीं है ,जबकि खितौरा थाना बकेवर के रहने वाले जीआरपी जवान की रिपोर्ट भी पॉजटिव पायीं गयी। बताया गया कि वह दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में तैनात था। वह 20 जून को दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आया था जिसके बाद उसी दिन उसने सैफई पहुँच कर जांच करायीं जहां बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजटिव मिली।

ह भी देखें… पति ने पत्नी का किया सड़क के किनारे कत्ल, कत्ल का लाइव वीडियो वायरल