Home » दबंग के धमकाने पर दो नाबालिग दोस्तों ने की थी खुदकुशी

दबंग के धमकाने पर दो नाबालिग दोस्तों ने की थी खुदकुशी

by
दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ पर टंगे मिलने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज
दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ पर टंगे मिलने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ पर टंगे मिलने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

इटावा । जिले के ऊसराहार इलाके में दो स्कूली छात्रों के शव पेड़ पर टंगे मिलने के मामले मे पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है । इसमें एक शख्स को नामजद आरोपी बनाया गया है ।

दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि आरोपी ने दोनों की दोस्ती से नाराज होकर के दोनों को जान से मारने की धमकी दी हुई थी और इसी धमकी के बाद दोनों ने भयवस आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठा लिया । पुलिस ने धारा 306 व 506 तथा अनसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मृत छात्र कमल के पिता राकेश बाबू पुत्र सियाराम निवासी नगरिया महुआ थाना ऊसराहार इटावा के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज किया है ।

यह भी देखें : औरैया में बदमाश ने सिपाही को मारी गोली, गंभीर घायल

दोनों ही छात्रों की मौत के लिए दर्शन सिंह पुत्र बेंचेलाल निवासी महुआ नगरिया को जिम्मेदार ठहराया गया है । आकाश के पिता राकेश बाबू ने आरोप लगाया है कि दोनो की दोस्ती से उनके गांव का दर्शन सिंह यादव काफी खफा रहता था । वह आकाश और अंकुर से काफी चिढ़ता था और कई बार दर्शन सिंह यादव ने उसके लड़के आकाश और अंकुर यादव को जान से मारने की धमकी दी यदि तुम दोनों साथ रहोगे तो किसी दिन तुम दोनों को जान से मार दूंगा ।

यह भी देखें : औरैया में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

धमकी से आकाश एवं अंकुर यादव दोनों ही दर्शन सिंह से काफी भयभीत हो गए और इसी डर की वजह से प्रताड़ना के चलते करन सिंह यादव के खेत में खड़े आम के पेड़ पर दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सीओ भरथना चन्द्रपाल सिंह को इस मामले की जांच दी गयी है । बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पहले ही दिन दोनों छात्रों की मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया था। उसके बाद देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की मेडिकली तौर पर पुष्टि हुई।

यह भी देखें : औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पांच पर मुकदमा दर्ज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News