कन्नौज के गुरसहायगंज से मल्हौसी के काली मंदिर में दर्शन करने परिजनों के साथ आए थे हादसे का शिकार हुए अधेड़
औरैया। यूपी के औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे औरैया कन्नौज मार्ग पर नीमहार संपर्क मार्ग के सामने बेला की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे गंभीर घायल ने मेडिकल कालेज तिर्वा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
यह भी देखें :प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में औरैया मंडल में अव्वल
जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसेरापुर घाट निवासी गंगाराम पुत्र रामसहाय औरैया के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी स्थित काली मंदिर पर अपने परिवार के साथ एक ट्रैक्टर ,बाइक व मोपेड से दर्शन करने रविवार को आए थे। दर्शन के बाद घर वापस लौटते समय नीमहार संपर्क मार्ग से औरैया-बेला मुख्य मार्ग पर मोपेड से मुड़ते समय बेला की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार गंगाराम(40) पुत्र रामसहाय व श्रीराम(45) ट्रक की चपेट में आ गए, गंगाराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरतं सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज जाते समय अधेड़ श्रीराम ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें :इटावा में नारी सुरक्षा केलिए डा. कैलाश को मिला सम्मान
क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।