Home » अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोहके दो सदस्य गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोहके दो सदस्य गिरफ्तार

by
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोहके दो सदस्य गिरफ्तार
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोहके दो सदस्य गिरफ्तार

कड़े गए बदमाशों के पास चार चोरी की बाइक व असलहे भी बरामद

इटावा | थाना सैफई पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह गिरोह के दो अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकलि व में एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया । आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।

यह भी देखें : देश की फौज ही हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करती है = दीप्ति

जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे । रात्रि को थाना सैफई पुलिस द्वारा रुकईया नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति फर्जी नम्बर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिलों से टिमरुआ की तरफ से इसी ओर आ रहे है । जिनके पास अवैध असलाह भी है ।

यह भी देखें : स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सघनता से चैकिंग की जानें लगी । तभी कुछ देर बाद सैमरा क्रासिंग की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों की घेराबन्दी करते हुए दो अभियुक्तों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखें : लखना में पार्टी को मजबूत करने को सपा व्यापार सभा की अहम बैठक ,2022 जीत का लक्ष्य अभी से जुटने के निर्देश

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एकअवैध तमंचा 315 बोर , दो जिंदा कारतूस व एक चाकू एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच देते है यह मोटरसाइकिल चोरी की है पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी दो अन्य मोटरसाइकिलों को पुराने रेलवे स्टेशन पर खण्डर हुयी बिल्डिंग में छुपा कर रखा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह के उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर वाहन चोरी की निम्न घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को थाना सौरिख जनपद कन्नौज से वर्ष 2020 में चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में थाना सौरिख पर अभियोग पंजीकृत है ।
रंजीत यादव पुत्र श्री रामवीर सिहं निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज हिमान्शू यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News