- फर्रुखाबाद के शमशाबाद क्षेत्र में हुआ हादसा, 45 फीट गहरे बोरवेल के कुएं में हो रही थी खुदाई
- जिला अस्पताल में दूसरे गंभीर घायल की हालत भी नाजुक
फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अलेपुर में गुरुवार सुबह 45 फुट गहरे बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूर मिट्टी ढह जाने से बोरवेल के कुएं में दब गए। 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। अलेपुर मे हुए इस हादसे की खबर से मजदूरों के परिवारों में हड़कंप मच गया। मौके पर तीन जेसीबी मंगा कर तहसीलदार की मौजूदगी में रेस्क्यू शुरू किया गया, इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए थे। करीब 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों की मदद से बोरवेल में दबे दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी देखें…निजी लैब ने पॉजिटिव रिपोर्ट दी, सरकारी जांच में सभी 30 मरीज निकले नेगेटिव
जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर लोधेश्वर नंदन को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई है। मजदूर के बोरवेल में दब जाने की इस घटना से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।फर्रुखाबाद में हुई इस घटना का शासन ने संज्ञान लिया है, उप जिलाधिकारी सदर ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में जानकारी ली है।