बदायूं । उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली उझानी क्षेत्र में रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह ने सोमवार को बताया कि बरेली-मथुरा हाइवे पर भूड़ वाली ज्यारत के पास बीती देर रात्रि मे थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) और उसका साथी अनिल(25) बाइक से रविवार शाम कांवर के लिये जल लेने कछला गंगाघाट पर गए थे।
यह भी देखें : पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बालकों की मौत
जल लेकर दोनों रात को वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही कांवड़ियों की बाइक से टकरा गई। हादसे में चारों घायल हो गए। पुलिस सभी को मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। यहां अंकित व अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों को इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया हैं।