तेजस ख़बर

10 बाइकों सहित दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

10 बाइकों सहित दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
10 बाइकों सहित दो अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

जालौन। उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह बाइक चोर 5 से 10 हजार रुपये में बाइकों को बेच देते थे, यह दोनों चोर उरई कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे से गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी देखें : केन्द्रीय राज्य मंत्री ने गरीबों को वितरित किया राशन

मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से उरई कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात घटित हुई थी, जिसमें बाइक स्वामियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके लिए उरई कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलेंस और एसओजी टीम को लगाया गया था, जिससे बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी की जा सके। इसी के तहत उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर बीती रात उरई के अंबेडकर चौराहे के पास चैकिंग चला रहे थे |

यह भी देखें : रुपयों के विवाद में युवक की चाकू से हत्या

उसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इस देवेंद्र पुत्र भगवानदास वर्मा निवासी ग्राम पिपरायां थाना आटा तथा बबलू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम पचखुरा थाना जरिया चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में अंबेडकर चौराहे के पास पहुंचने वाले हैं उसी दौरान कोतवाली पुलिस ने चेकिंग और बढ़ा दी और चोरी की बाइक बेचने की फिराक में आए देवेंद्र को उसके साथ ही बबलू के साथ गिरफ्तार कर लिया जब पूछताछ की गई तो उसके पास से मौके से 2 बाइक और निशानदेही पर चोरी की 8 अन्य मोटरसाइकिल ओ को बरामद किया पुलिस ने पकड़े गए |

यह भी देखें : अवैध असलाहों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

दोनों अभियुक्तों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह लोग जालौन कानपुर देहात हमीरपुर व आसपास के जनपदों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और उनकी नंबर प्लेट बदलकर आसपास के क्षेत्र में 5 से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं वह अधिकतर जालौन जनपद की हैं वही दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में 9 मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version