अयाना। इटावा के चकरनगर थाना क्षेत्र के डबौली निवासी बब्लेश बुधवार रात को बीझलपुर निवासी फूफा के यहां शादी में जा रहा था। अयाना- बीझलपुर मार्ग पर गंगदासपुर के पास पहुंचने पर उसकी बाइक सामने से आ रहे अयाना निवासी रामसिंह की बाइक से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी अयाना में भर्ती करवाया। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइकों की भिडंत में दो घायल
66