आग लगने से दो बकरियों मरी एक भैस भी झुलसी

औरैया

आग लगने से दो बकरियों मरी एक भैस भी झुलसी

By

February 13, 2022

आग लगने से दो बकरियों मरी एक भैस भी झुलसी

औरैया। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम रहिट का पुरवा में शनिवार की दोपहर एक पशुशाला में आग लग गई, जिससे पशुशाला में बंधी दो बकरियां जलकर मर गई , वहीं एक भैसे बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर तालाब से पानी लाकर आग पर काबू पाया। आग लगने से पशुशाला मालिक का हजारों रुपए का नुकसान हो गया।

यह भी देखें : सपा जातिवादी व अराजक तत्वों की पोषक पार्टी – मायावती

विकासखंड कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम रहिट का पुरवा निवासी अजय पुत्र बैकुंठ सिंह की झोपड़ी में शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा लगभग 70 हजार रुपये कीमत का सामान जल गया। पीडि़त किसान के दामाद विजय सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को अजय की पुत्री की शादी थी। जिसमें 11 फरवरी को उसकी विदा हुई। जिसके बाद शनिवार को घर के सभी लोग औरैया में लगी प्रदर्शनी देखने गए हुए थे। जबकि उसके ससुर अजय गांव में किसी काम से गए हुए थे।

यह भी देखें : मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान आरंभ

तभी दोपहर लगभग एक बजे ग्रामीणों ने उन्हें झोपड़ी में आग लगने की सूचना दी। जिस पर वह दौड़कर घर पहुंचे। जहां झोपड़ी से आग की लपटें उठ रहीं थीं। इस पर उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से झोपड़ी (पशुशाला) में बंधी दो बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि पास में बंधी एक भैंस भी झुलस गई। वहीं आग बुझाने के दौरान अजय भी मामूली रुप से झुलस गया। परिजनों ने उन्हें 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे इंडियन ऑयल चौकी पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू की है। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।