Site icon Tejas khabar

आग में जलकर दो बकरा व एक बकरी की मौत, मां बेटा झुलसे

आग में जलकर दो बकरा व एक बकरी की मौत, मां बेटा झुलसे

आग में जलकर दो बकरा व एक बकरी की मौत, मां बेटा झुलसे

गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव भेंसौल में रात्रि के समय झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी । आग देख उसमें सो रहे लोग झोपड़ी से बहार भागे लेकिन तब तक आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। माँ बेटा आग बुझाने के चक्कर मे झुलस गये। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
क्षेत्र के गांव भैसोल निवासी रविन्द्र कुमार गरीबी के चलते फूस की झोपड़ी रख कर अपना गुजर बसर कर रहा था । बीती रात्रि वह अपनी पत्नी नम्रता व माँ राधा रानी के साथ झोपड़ी में सो गया। रात्रि लगभग 12 बजे किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी पर झूली

आग की लपटें देख वह झोपड़ी से माँ व पत्नी को लेकर बहार निकल आया लेकिन झोपड़ी में बंधे बकरा बकरियों को खोलने व सामान निकालने के चक्कर में रविन्द्र कुमार व उसकी माँ राधा रानी झुलस गई। आग से घर में बंधे दो बकरे व एक बकरी की जलकर मौत हो गई जबकि तीन बकरियां झुलस गई है वहीं गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस से घायल माँ बेटे को सीएचसी अछल्दा लेकर गये जहां पर उनका इलाज हुआ। पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाये जाने के लिए गांव वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है।

Exit mobile version