Home » जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत

by
जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थानाक्षेत्र रविवार को जहरीला पदार्थ के सेवन करने से एक घर में रह रही तीन बच्चियों में दो की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जता रही है हालांकि पुलिस को मौके से एक लोटे में जहरीले पदार्थ व खाली डिब्बा मिला है। फोरेंसिक की टीम इसे सील कर अपने साथ ले गई है। पुलिस ने बताया कि बांसगांव थाना क्षेत्र के बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल का घर है और वह अपने पत्नी के साथ बंगलुरू में रहते हैं। इनके तीन बच्चियां पलक (06) रीति (12) और अप्सरा (14) अपनी मौसी के यहां रहती थीं। दो दिन पहले तीनों बच्चियां गांव में आई थी और एक दो दिन में पिता रोहित भी गांव आने वाले थे।

यह भी देखें : शाह ने की बाढ़ की समस्या से निपटने के दीर्घकालिक उपायों की समीक्षा

गांव वालों ने बताया कि पिता ने बच्चियों को अपने साथ बंगलुरू ले जाने की बात कहकर घर से बुलवाया था। गांव में ही दूसरी जगह बच्चियाें के बाबा और दादी भी रहते हैं। गांव वालों के मुताबिक रात में बच्चियां खाना खाकर सोने चली गई कि आज सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच बड़ी बेटी अप्सरा अपने दादा के पास आई और बहनों के नहीं उठने की बात कही। बाबा दादी ने जब जाकर देखा तो एक बहन रीति की मौत हो चुकी थी। इसी बीच बड़ी बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उसे गांव वाले उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई जबकि तीसरी बच्ची ने घर पर ही उल्टी कर दी थी जिससे चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सुधार ली। बताया जा रहा है कि वह अभी खतरे से बाहर है मगर छोटी होने की वजह से उपचार और चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। मौके पर एसपी उत्तरी और बांसगांव थाने की पुलिस के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम भी जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News