औरैया | फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में दो छात्राएं खेलने के लिए घर से निकली। लेकिन देर रात तक घर वापस नही आई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तलाश शुरू की तो गांव में परिषदीय स्कूल के पास में बने तालाब पर खुदे 6 फ़ीट गहरे गड्ढे में दोनों के शव मिले।
यह भी देखें : समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं प्रधानमंत्री – डा. रामशंकर
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी राम दर्शन यादव की 11 वर्षीय पुत्री पायल प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-4 की छात्रा और गांव निवासी अवधेश यादव की 10 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-3 की छात्रा है। गुरुवार की सुबह स्कूल गई थी। वापस घर आने के बाद दोनों छात्राएं घर से खेलने के लिए गांव में चली गई। देर रात तक जब घर नही आई परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास तलाश की, इसके बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी देखें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से असंवैधानिक: प्रदीप जैन
शुक्रवार दोपहर को एसपी चारु निगम गांव पहुची और दोनों छात्राओं के परिजनों से जानकारी की। गांव में बने परिषदीय विद्यालय के पास में बने तालाब के किनारे 6 फ़ीट गहरे गड्ढे में दोनों छात्राओं के शव मिले। पुलिस ने शव की पहचान करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।