जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिलें में स्वयं को जिला जज बुलन्दशहर बताने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने स्वयं को जिला जज बिजनौर बताकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और कुछ देर बाद दोनों एक प्रार्थना पत्र लेकर उनके पास पहुंच गए।
यह भी देखें : सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम संस्था द्वारा डॉ अवनिजा का सम्मान
दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 419/420 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ शुक्ला निवासी गोधना मकदुमपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर तथा .श्याम श्रीवास्तव निवासी सलखापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर का चालान न्यायालय भेजा गया।