तेजस ख़बर

तेज आंधी आने से दो विद्युत पोल गिरे आपूर्ति ठप्प

तेज आंधी आने से दो विद्युत पोल गिरे आपूर्ति ठप्प

तेज आंधी आने से दो विद्युत पोल गिरे आपूर्ति ठप्प

कस्बावासियों को पानी के लिए जूझना पड़ा

फफूंद । शनिवार सुबह आई तेज आंधी से असेनी से केशमपुर सब स्टेशन आई विद्युत लाइन के दो पोल टूट गए जिससे सब स्टेशन की आपूर्ति ठप्प होने से फफूंद कस्बे सहित दो सौ गांव के लोग गर्मी और पानी की किल्लत से जूझते रहे।देर शाम तक बिजली आपूर्ति चालू नही हो सकी थी।
शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अचानक तेज आंधी आने से केशमपुर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप्प हो गई। ऊपर से कटौती होने की समझकर कस्बेवासी छ घंटे तक गर्मी और उमस में जूझते रहे। बिजली न आने से पानी की सप्लाई भी नहीं हुई ।

यह भी देखें : तीन साल में यूपी में क्रियाशील होंगे 22 एयरपोर्टः सिंधिया

चार बजे तक आपूर्ति नहीं आने से उपभोक्ताओं का सयंम जबाब दे गया और लोगों ने केशमपुर सब स्टेशन फोन किया तो बताया गया की आंधी से परवाहा कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे दो विद्युत पोल टूटने से आपूर्ति बंद हुई है । बिजली कब आयेगी इसके बारे में कोई जवाब नही दिया गया।समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई थी । भीषण गर्मी उमस में कस्बावासी पानी के लिए जूझते रहे। केशमपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया की आंधी से दो पोल टूट गए हैं उन्हें बदलने के लिए काम चल रहा है ।

Exit mobile version