अयाना। सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, खनन अधिकारी देशराज सिंह थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल व एसआई हेमंत कुमार शनिवार देर शाम को जसवंतपुर तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बीझलपुर की ओर बालू लेकर आ रहे दो डंपरों पर तिरपाल न ड़ला होने की वजह से रोक लिया।
यह भी देखें : अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: योगी
चालक के द्वारा रॉयल्टी व अन्य कागजात न दिखा पाने पर दोनों डंपर को सीज कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। सीओ ने बताया कि बालू लाद कर ले जाने वाले वाहन चालकों को तिरपाल डालकर बालू ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मार्ग पर चलने वाले दो पहिया वाहन सवारों को परेशानी न हो। रॉयल्टी न होने की वजह से दोनों डंपरों पर कार्रवाई की गई है।