शहर के नामी चिकित्सक से पांच करोड़ फिरौती वसूलने की थी साजिश
आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा के जगनेर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को उसके साथी समेत मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार रात कछपुरा के बीहड़ में छिपे बदमाशों को ललकारा जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया मगर जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए ।
यह भी देखें : पुलिस ने सट्टा की खाईबाड़ी करते तीन को गिरफ्तार किया
दोनो को खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज लाते समय दोनो की मौत हो गई ।
यह भी देखें : 10 वर्ष बाद चातुर्मास पर गृह नगर आए सागर जी महाराज
बदमाश की पहचान शहर के नामी चिकित्सक के अपहरण में आरोपी चल रहे एक लाख रूपये के इनामी बदन सिंह और उसके साथी अक्षय राठौर के तौर पर की गई है। पिछली 13 जुलाई को उन्होने एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कालोनी निवासी डा उमाकांत गुप्ता का अपहरण कर लिया था और रिहाई के एवज में पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। पुलिस ने हालांकि घटना के अगले दिन ही अपहृत चिकित्सक को धौलपुर के बीहड़ों से मुक्त करा लिया था।