Home » मैनपुरी में सड़क हादसे में दो मरे

मैनपुरी में सड़क हादसे में दो मरे

by
मैनपुरी में सड़क हादसे में दो मरे

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के औंछा क्षेत्र में मंगलवार सुबह मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैनपुरी-औंछा मार्ग पर परोंख गाँव के पास आज सुबह मैनपुरी से दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को डीसीएम ने टक्कर मार दी,जिससे दोनो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मैनपुरी-औंछा मार्ग पर जाम लगा दिया।

यह भी देखें : नगर पालिका इ0 का0 में छात्र छात्राओं के लिए वाटर कूलर का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समझाने पर ढाई घंटे बाद जाम खुल सका। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटना में औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी निवासी 25 वर्षीय आशीष कश्यप और 40 वर्षीय मनोज शाक्य की मौत हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग डीएम को मौके पर बुलाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News