जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बिजली गिरने से दो अलग-अलग गांव के दो लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर खुर्द गांव में बिजली की चपेट में आने से 15 वर्षीय सूरज बिंद की मौत हो गयी, सूरज अपने घर के पास टहल रहा था कि बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया।
यह भी देखें : लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार से 5 हजार रु की रंगदारी व मारपीट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
इसी तरह गौतम (35) पुत्र बिंदू राजभर निवासी छिडवां भादी थाना गांव के बगीचे में खड़ा था, उसी समय तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया जिससे मौत हो गई। मृतक गौतम की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और एक लडका चार माह का है। जिले में मीरगंज थाना के करौर गांव निवासी अमृत लाल सरोज की भैस गरियांव रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक और जंघई मुगराबादशाहपुर सडक के बीच चर रही थी रविवार शाम पांच बजे बूदा बादी के बीच अचानक बिजली गिरने से भैस उसकी चपेट मे आ गयी। भैस का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सक को सूचना दी गयी है।