Site icon Tejas khabar

चित्रकूट में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो मरे

चित्रकूट में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो मरे

चित्रकूट में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो मरे

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आज शाम को साठे रोड बायपास रोड में किंगसन स्कूल के सामने से निकली 11केवीए की लाइन का तार गिर जाने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें दो की मृत्यु हो गई। मृतकों में चाट विक्रेता मनीष (18) और एक अन्य शामिल है।

यह भी देखें : त्योहारों पर सुरक्षा की हो पुख्ता व्यवस्थाः योगी

इस घटना को लेकर पूरे नगर में आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम केसरवानी ने बताया कि इस संबंध में लगातार प्रशासन से शिकायतें की जा रही थी जिसकी जांच चल रही थी एक दिन पूर्व उद्योग बंधुओं की हुई मीटिंग में यह प्रकरण बहुत गंभीरता से उठाया गया था जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया था।

Exit mobile version