तेजस ख़बर

दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

औरैया। जल जीवन मिशन से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम समापन हुआ कार्यक्रम का समापन विकासखंड प्रभारी नरेंद्र सिंह सेंगर ने किया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट प्रदान की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेकर गांव में जाकर जल संरक्षित करने और जल के बचाव के उपाय बताएं और जल का दुरुपयोग ना करें |

यह भी देखें : आजादी के अमृत काल महोत्सव में विद्याथियों ने लिया पंचप्रण

जिससे भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचा जा सके कार्यक्रम संयोजक आर्यन पटेल ने आए हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए जल जीवन मिशन को अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर राधा राजपूत ने भी प्रशिक्षण देते हुए प्रतिभागियों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक सभागार के प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से अमित ठाकुर, दिनेश सिंह, योगाचार्य अजय देव सहित ग्राम पंचायत के बीडीसी, प्रधान, सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रशिक्षण का संचालन राधा राजपूत ने किया।

Exit mobile version