Tejas khabar

औरैया में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एटीएम व दो तमंचा समेत संदिग्ध कार बरामद

औरैया: जिले के बेला क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एटीएम, दो तमंचा समेत संदिग्ध कार बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश में पुलिस बीती शाम कन्नौज रोड़ पर पाण्डु नदी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी तिर्वा की ओर से एक संदिग्ध टीयूवी कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस देखकर कार को भगा दिया, तत्परता से पीछा कर कार को पकड़ लिया गया। कार में बैठे अभियुक्तों ने अपना नाम योगेन्द्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी बल्लभगढ़ एवं दीपू सिंह पुत्र रामपाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा बताया।

यह भी देखें…100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय को फिर मिला कायाकल्प अवार्ड, तीन लाख मिलेंगे

उनके पास से 8 एटीएम कार्ड, दो तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा करतूस, एक फर्जी नम्बर प्लेट के अलावा 52,950 रूपए बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वह नम्बर प्लेट बदल कर साइबर क्राइम करते हैं। पकड़े गये अभियुक्त योगेन्द्र के पास से राष्ट्रपति भवन का एक फोटो युक्त परिचय पत्र भी बरामद हुआ जिसमें धारक का नाम योगेन्द्र सिंह सहायक बेंडर भारत सरकार लिखा है और 2022 तक के लिए मान्य है। थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को धोखाधड़ी, कूटरचित षड्यंत्र समेत अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत बरामद सामग्री को सील मोहर कर जेल भेज दिया गया है, परिचय पत्र की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी देखें…सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लाज्मा थेरेपी की शुरूआत

Exit mobile version