Site icon Tejas khabar

आग लगने से जलीं दो भैंस

आग लगने से जलीं दो भैंस

आग लगने से जलीं दो भैंस

अयाना। थाना क्षेत्र के गूजरी में शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब बाबू राम प्रेमा देवी आईटीआई कॉलेज के बगल में मौजूद मानसिंह के प्लॉट में आग लग गई। देखते ही दखते आग ने प्लॉट में ही रखे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी देखें : ब्रेक शू जलने से आधे घंटे कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी

आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने कॉलेज में रखे फायर सिलिंडर व बाल्टियों से पानी ड़ालकर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान सोन पाल ने बताया कि आग लगने से पीड़ित दो भैंस 40 फीसदी जल गईं हैं। साथ ही चारपाई व अन्य सामान भी जला है। घायल भैंसों के उपचार के लिए पशु चिकित्सक को जानकारी दी गई है।

Exit mobile version