Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई गिरफ्तार

इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई गिरफ्तार

by
इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई  गिरफ्तार
इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई गिरफ्तार

इटावा। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस ने आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने वाले दो अभियुक्तों को 40 सिलाई मशीन व दो साइकिल सहित कर जेल भेज दिया ।

यह भी देखें : बच्चों की देखभाल और अच्छी शिक्षा के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

थाना जसवंतनगर पुलिस को क्षेत्र से आशा फाउंडेशन के नाम से ठगी, फर्जीवाडा करने के संबंध में सूचना मिल रही थी। जिसके संबंध में थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर जसवंतनगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप पुत्र, प्रदीप पुत्रगण मेवाराम निवासी कस्बा व थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम द्वारा आशा फाउंडेशन के कागजात मांगे गए पर वे कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे आशा फाउंडेशन के फर्जी कागज दिखाकर काम दिलाने का झांसा देकर 200 रुपए का फार्म भरवाकर लोगों को लालच देकर उनसे पैसे ठगते हैं ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जसवंतनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

यह भी देखें : औरैया में तमंचा सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार,14 आपराधिक मामले दर्ज

You may also like

Leave a Comment