Home » अमरोहा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत

अमरोहा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत

by
अमरोहा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत

अमरोहा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को तड़के यूपी रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने रोडवेज बसों पर अपना गुस्सा उतारा। जिला प्रशासन के तत्काल सक्रिय होने के कारण फलहाल स्थिति सामान्य है। सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए सड़क हादसे में दो कांवरियों की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

यह भी देखें : यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, एक दर्जन शव बरामद, 28 अभी भी लापता

जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि गढ़गंगा ब्रजघाट से बाइक पर सवार गंगाजल लेकर लौट रहे मिलक कल्याणपुर थाना कटघर मुरादाबाद निवासी गौरव (20) तथा राहुल (25) की बाइक जैसे ही डिडौली कोतवाली इलाके में नीलीखेड़ी गांव के सामने ओवरब्रिज से उतरने लगी, विपरीत दिशा से आ रही कौशांबी डिपो की बस की चपेट में बाइक आ जाने से दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी देखें : विपक्ष ने मार्गेट अल्वा पर लगाया दाव , एनडीए के जाखड़ की राह मजबूत

इस घटना की खबर मिलते ही पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ियों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साये कांवड़ियों ने यूपी रोडवेज की बसों को निशाना बना लिया। आनन-फानन मे हसनपुर, रजबपुर, अमरोहा देहात, नौगांवा सादात थानों से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थित को संभाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक अचानक सड़क पर गलत दिशा में आ गयी थी, जिससे मुरादाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से बाइक टकरा गई और यह हादसा हो गया। क्षतिग्रस्त बसों को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी देखें : पेड़ समाज के लिये बहुत उपयोगी-उपकुलपति

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News