Home » मायके आई महिला के जेवरात चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,जेवरात हुए बरामद

मायके आई महिला के जेवरात चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,जेवरात हुए बरामद

by
मायके आई  महिला के जेवरात चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,जेवरात हुए बरामद
मायके आई महिला के जेवरात चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,जेवरात हुए बरामद

दिबियापुर पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

दिबियापुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम को रात्रिगश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति जो मलिका होटल के पास बने खोखा पेटी की आड मे खडे है जिनके पास चोरी का माल है |

यह भी देखें : बिझाई में हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

जिसे वह बेचने के फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो उन्हे पकड़ जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए मलिका होटल के पास से अभियुक्तगण अब्दुल बदूद पुत्र अब्दुल लईक, महावीर कुमार पुत्र आजाद सिंह को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इन दोनों के खिलाफ कुछ दिन पूर्व कांशीराम कालोनी से एक महिला ने जेवरात व चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी देखें : प्रधानी करोगे तो देनी होगी रंगदारी

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम अब्दुल बदूद पुत्र अब्दुल लईक निवासी ब्लाक नं0 37 काशीराम कालोनी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया , महावीर कुमार पुत्र आजाद सिंह निवासी ब्लाक नं0 14/68 कांशीराम कालोनी थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया तथा बरामद माल के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बीते 25 मार्च की रात्रि मे ब्लाक सं0 1/3 मे सुमन पत्नी राम बाबू के घर मे रात लगभग एक बजे मेरे साथ काशीराम कालोनी रहने वाले अंशू ,कल्लू, हसीना ने मिलकर चोरी की थी तथा आपस मे हिस्सा बाट कर लिया था जिसे आज हम लोग बेचने के फिराक में घूम रहे थे तभी आपने हमें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : सभी अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने – जिलाधिकारी

वहीं वांछित अभियुक्तगण अंशू निवासी काशी राम कालोनी जनपद औरैया, कल्लू हसीना निवासी काशी राम कालोनी जनपद औरैया की पुलिस अभी तलाश कर रही है । बरामदगी में एक जोडी सफेद धातु पायल ,एक अगूंठी पीली धातु तीन जोडी बिछिया सफेद ,एक अदद कान झाला पीली धातु है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना दिबियापुर के उ0नि0 प्रमोद कुमार सागर, उ0नि0 कुलदीप कुमार ,का0 सूरज राजपूत,का0 पुष्पेन्द्र कुमार , चालक हे0का0 अनिल कुमार है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News