Tejas khabar

कार से कुचल कर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कार  से कुचल कर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कार से कुचल कर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दो अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस भी बरामद
18 मई को जमीनी विवाद में की गई थी हत्या

इटावा । जमीनी विवाद में ई-रिक्शा एजेंसी के संचालक की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 18 मई को सुबह तड़के ई रिक्शा एजेंसी संचालक की गाड़ी से रौंदकर हत्या की गई थी पुलिस को ग्राम सुंदरपुर के पास एक व्यक्ति का शव वह छत्तीसगढ़ मोटरसाइकिल मिली थी इस पर अधिकारियों और पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया था मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील दौरे निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना कोतवाली के रूप में हुई थी मृतक के परिजनों ने शव को घटनास्थल पर रखकर प्रदर्शन किया था मृतक की बेटी हिमांशी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अपने खेतों पर जा रहे थे तभी रास्ते में सुंदरपुर गांव के पास एवं विकास विशाल संजीव कुमार उर्फ मंसाराम व उसकी पत्नी उर्मिला देवी के द्वारा उसके पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए अपनी कार से कुचल कर हत्या कर दी थी ।

यह भी देखें : विश्व कछुआ दिवस पर सैकड़ों नन्हें कछुओं को चंबल नदी में छोड़ा गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसमें चार नामजद को घटना के दूसरे दिन पकड़ लिया गया था जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे जिनके बारे में शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली पता चला कि भरथना रोड पर रंगलाल बगिया के पास दोनों मौजूद हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम पहुंची तो रखती आते हुए दिखाई दिए उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस की घेराबंदी करके विकास निवासी कछपुरा था ना एक दिन वह विशाल कुशवाह निवासी कछपुरा थाना इकदिल को गिरफ्तार किया गया इनके पास से दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किए गए है।

Exit mobile version