Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा छेडखानी के दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा

छेडखानी के दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा

by

पचास पचास हजार रुपये का अर्थदंड भी

इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस एवं मॉनीटरिंग सैल/पैरवी सैल की प्रभावी पैरवी के चलते लडकी के साथ छेडखानी करने वाले 02 आरोपियों को मा0 न्यायालय द्वारा सुनाई गयी 07-07 साल का कारावास व 50,-50, हजार रुपये अर्थदंड की सजा, थाना बकेवर पुलिस को रशिमी पुत्री प्रदीप कुमार पाल निवासी मोचियान मुहल्ला लखना के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना बकेवर पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅचकर नियमानुसार कार्यवाही कर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया एवं आत्महत्या के सम्बन्ध जाॅच प्रारम्भ की जाॅच मे प्रकाश मे आया कि लड़की द्वारा सलमान पुत्र मुन्ने खाॅ निवासी खेड़ा मुहाल, बकेवर व मुनन पुत्र नथू सविता निवासी कहरान मुहाल लखना, बकेवर की छेड़खानी से परेशाना होकर आत्महम्या की गई।

उक्त के सम्बन्ध में मृतिका के पिता प्रदीप कुमार द्वारा तहरीर प्राप्त कर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 226/18 धारा 354,306 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार थाना बकेवर पुलिस द्वारा टीम गठित कर रात्रि को अभियुक्तगण सलमान पुत्र मुन्ने खाॅ निवासी खेड़ा मुहाल, बकेवर व मुनन उर्फ नवीन पुत्र नथू सविता निवासी कहरान मुहाल लखना, बकेवर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार गौतम द्वारा विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोप पत्र सं0 156/18 मा0 न्यायालय को प्रेषित किया गया। थाना बकेवर पुलिस एवं मॉनीटरिंग/पैरवी सैल द्वारा समयानुसार समस्त गवाहों एवं अन्य साक्ष्यों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रभावी एवं सख्त पैरवी की गई जिसके परिणामस्वरूप उक्त जघन्य अपराध कारित करने वाले आरोपियों को आज मा0 न्यायालय द्वारा 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास व 50,000-50,000 रुपये अर्थदंड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई। सजायाफ्ता अभियुक्त,सलमान पुत्र मुन्ने खाॅ निवासी खेड़ा मुहाल,लखना थाना बकेवर, इटावा, मुनन उर्फ नवीन पुत्र नथू सविता निवासी कहरान मुहाल लखना, थाना बकेवर, इटावा।

You may also like

Leave a Comment