भाजपा नेता की दुकान में हुई चोरी में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास

औरैया

भाजपा नेता की दुकान में हुई चोरी में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास

By

September 17, 2022

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते 29. अगस्त को कोतवाली औरैया में पंजीकृत धारा 379/380/457 भादवि पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्रनाथ यादव के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये गस्त/चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर साई मन्दिर के पास चोरी करने वाले अभियुक्तगण राजकुमार पटेल पुत्र जवाहर पटेल निवासी औडीपार देवीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर जिसके जामातलाशी से 3500/- रूपये व कल्लू उर्फ मनीष चौहान पुत्र दीना चौहान निवासी नरायनपुर डवकिया थाना चौवेपुर जिला वनारस जिसकी जामा तलाशी से पैन्ट के दाहिने जेब से 1000/- व एक सैमसंग की पैड मोवाइल फोन बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो एयरटेल की सिम पडी हुई है

यह भी देखें : ऊमरसाना में हुई मारपीट के मामले 5 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

व मोवाइल का IMEI नम्वर 358971104580675 व अभियोग उपरोक्त मे चोरी हुआ मोवाइल फोन तथा दोनो के जामा तलासी से एक मोबाइल जियो लाइफ की पैड बिना वैटरी, एक जियो सिम, एक मोबाइल नोकिया की पैड़,बिना सिम ,एक मोबाइल सैमसंग की पैड बिना वैटरी बिना सिम एक मोबाइल ओप्पो एन्ड्राइड A31 (AIRTEL SIM) एक मोबाइल ओप्पो एंड्राइड, एक मेमोरी कार्ड 8 जीवी, बिना सिम के साथ गिरफ्तार हुए और अभियोग उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गयी । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी /सर्विलांस टीम व उ0नि0 संतोष कुमार , प्रभारी एसओजी टीम औरैया रवि श्रीवास्तव ,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली औरैया आदि है।

यह भी देखें : औरैया में नोडल अधिकारी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश