Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया विश्व विज्ञान दिवस पर इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड

विश्व विज्ञान दिवस पर इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड

by
विश्व विज्ञान दिवस पर  इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड
विश्व विज्ञान दिवस पर इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड

दिबियापुर के वैदिक इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

औरैया। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर में विज्ञान दिवस के मौके पर वैदिक इंटर कॉलेज में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 21 प्रतिभाशाली बच्चों को विज्ञानी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार (समन्वयक जिला विज्ञान क्लब) एवं विशिष्ट अतिथि रामेन्द्र सिंह कुशवाहा (प्रवक्ता भौतिकी, स्वामी विवेकनन्द इंटर कॉलेज सहार) ने विजेता 21 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किए । विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय एवं विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह समेत सभी शिक्षकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।

यह भी देखें: संतान ना होने से नवयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

समन्यवक मोहित सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध वैदिक साइंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। इसके प्रथम चरण में वैज्ञानिक संस्मरण /प्रेरक प्रसंग सुनाओ प्रतियोगिता जबकि द्वितीय चरण में विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले इक्कीस विजेताओं को वैदिक विज्ञानी अवार्ड दिए गए । मुख्य अतिथि ने विद्यालय की भौतिकी लैब को जनपद की उत्कृष्ट लैब बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने का वादा किया तथा सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ने और विज्ञान को करके देखने की सीख दी । मुख्य अतिथि ने कहां की विज्ञान एक विषय नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है ।

यह भी देखें: आईजी ने किया जनपद का दौरा, त्योहार में पुलिस रहे अलर्ट, बरती जाए सावधानी: आइजी

इन मेधावियों को मिला विज्ञानी पुरस्कार

कक्षा 7 से नीशू , कक्षा 9 से सचिन श्रीवास्तव , आकृति , निशांत राजपूत, लक्ष्मी राजपूत, गोल्डी, कु०अनमोल और महक, कक्षा 10 से अनमोल, शिवा गौतम, सिमरन राजपूत, विशाल सिंह, घनश्याम, भूमि और निहारिका, कक्षा 11 से मुस्कान और रजनी पाल, कक्षा 12 से प्रिया, अमित कुमार, श्रद्धा दीक्षित और वंश सिंह । वही इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जितेन्द्र सिंह,डॉ अमीनुद्दीन,सुशील कुमार,डॉ हर्षवर्धन और डॉ अजय गिरी ने निभाई । प्रधानाचार्या विजय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । इस अवसर पर बीना शर्मा,अजय मिश्र,सी०पी० कुशवाहा,अमरेन्द्र तिवारी,सुरेन्द्र आर्य,ब्रजेश, देवानंद,राजेश, राजीवकान्त, आनंद शुक्ल, अखिलेश, आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

विश्व विज्ञान दिवस पर  इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड
विश्व विज्ञान दिवस पर इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड

यह भी देखें: इटावा में अवैध पटाखों के सहित तीन गिरफ्तार, लगभग तीन लाख रुपए कीमत के पटाखे जब्त

You may also like

Leave a Comment