औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए 12 हाॅटस्पाॅट एरिया में पिछले 14 दिन में कोई नया मरीज न मिलने पर मंगलवार को उन्हें ग्रीन घोषित कर दिया गया है। अपर जिलाधिकरी रेखा एस चैहान ने मंगलवार को बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को भेजी अपनी आख्या में अवगत कराया कि नवीन दिशा निर्देश के क्रम में हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित किए गए ग्राम/क्षेत्र की 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो जाने के उपरान्त जिन क्षेत्रों में कोई नया मरीज नही मिला है उन्हें विलोपित किया जा सकता है।
यह भी देखें… नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित हुए, पीजीआई भर्ती
जिस आधार पर जनपद के बल्लापुर अजीतमल, लोहामण्डी बिधूना, देवराय का पुर्वा भाग्यनगर, सलेमपुर अछल्दा, उम्मेदपुर सहायल, बर्रू कुलासर बेला, पुर्वा दानशाह सहार, सेनपुर अछल्दा, अमावता अजीतमल, नुनारी हरदू बिधूना, रावतपुर याकूबपुर एवं लोहियानगर दिबियापुर में पिछले 14 दिन में कोई नया मरीज न मिलने के कारण इन एरिया को ग्रीन एरिया घोषित किया जाता है।
यह भी देखें… औरैया के निकट 2.64 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर