Tejas khabar

डेब्यू मैच में चमके तुषार देशपांडे, दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 बार में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई। हालांकि हर बार राजस्थान रॉयल्स की नैया पार लगाने वाले राहुल तेवतिया भी इस बार कमाल नहीं कर पाए। राहुल तेवतिया ने भी दिल्ली के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। दिल्ली की इस जीत में शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा इस मैच से आईपीएल डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे ने भी अहम भूमिका निभाई। तुषार ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होने मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को आउट किया।

तुषार देशपांडे का यह डेब्यू मैच था आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले। हालांकि पहले ऊपर में तुषार देशपांडे थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उसके बाद तुषार पांडे ने बेहतरीन कमबैक किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की स्थिति शुरुआत में ही बिगड़ गई थी हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में मात्र 3 ओवर में 33 रन ठोक दिए थे और कोई विकेट भी नहीं गिरा था लेकिन जोस बटलर के आउट होते ही राजस्थान रॉयल लड़खड़ा गई और विकेट गिरते गए। उसने आखिरी 3 विकेट पर 15 गेंद में महज 13 रन के भीतर गंवाए।

दिल्ली की ओर से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए। धवन ने 30 और अय्यर ने 40 गेंद में फिफ्टी ठोकी। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने 32 गेंद पर 2 विकेट लिए। ये दोनों उन्होंने 20वें ओवर में लिए। कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल भी क्रमशः 30 और 31 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। अलंकी 20 ओवरों में दिल्ली कैपिटल सिनेमा पर 161 रन ही बनाए थे लेकिन राजस्थान रॉयल 148 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है तू वही दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है। इस आईपीएल सीजन की प्रबल दावेदार दिल्ली कैपिटल सी मानी जा रही है दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही खुद को साबित किया है चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version