Tejas khabar

तुलसी कुमार ने गाया हम नशे में तो नहीं (लोफी रिवाइब्ड)

तुलसी कुमार ने गाया हम नशे में तो नहीं (लोफी रिवाइब्ड)

तुलसी कुमार ने गाया हम नशे में तो नहीं (लोफी रिवाइब्ड)

मुंबई । बॉलीवुड पार्श्वगायिका तुलसी कुमार ने हम नशे में तो नहीं गाना के जरिये लोफ़ी गायन को एक बार फिर रिवाइव्ड किया है। ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक हम नशे में तो नहीं ‘ को तुलसी कुमार ने अपनी रूहानी आवाज से सजाया है। इस लव सॉन्ग के साथ उन्होंने लोफ़ी गायन को एक बार फिर रिवाइव्ड किया है। अमित भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और गाने के लोफी गायन को लिजो जोर्ज ने अरेंज किया है।

यह भी देखें : भूमि पेडनेकर ने ‘द लेडी किलर’ के सेट से अर्जुन कपूर के साथ तस्वीर शेयर की

सुमित बरुआ ने इसे निर्देशित किया है।तुलसी कुमार का हम नशे में तो नहीं (लोफी रिवाइब्ड) अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।तुलसी कुमार ने कहा, “हम नशे में तो नहीं एक खूबसूरत गाना है जिसने इस लोफी गायन को पूरी तरह से गाया है। इस गाने के सेट, वाइब, म्यूजिक वीडियो और इसके भीतर के सभी तत्व किसी सपने से कम नहीं, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे। ”

Exit mobile version