योग के प्रति हर सम्भव सहयोग का भरोसा _ राघव मिश्रा

औरैया

योग के प्रति हर सम्भव सहयोग का भरोसा _ राघव मिश्रा

By Tejas Khabar

June 21, 2023

दिबियापुर (औरैया)। नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आँधी/पानी के बाद भी बड़ी संख्या में उत्साही नागरिकों और योग साधकों ने प्रतिभाग किया।भगवान धन्वंतरि जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ ही योग प्रार्थना के बाद योग प्रोटोकॉल के आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाग्यनगर विकास खण्ड के खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सिंह एवम अध्यक्ष,नगरपंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा के द्वारा की गई।आयुष विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के आसनों का कुशल योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम में वॉर्मअप से लेकर बैठकर किये जाने वाले आसन,पेट और पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले अभ्यास के साथ ही प्राणायाम और ध्यान की संगीतमय धुन के साथ क्रिया कराई गई। योग से जुड़े हरिश्चंद्र पोरवाल ,आयुष चिकित्सक डॉ कप्तान सिंह ,राजेश अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने सम्बोधित कर योग के बारे में बताया।

यह भी देखें : सक्षम संस्था व परस्पर सहयोगी ग्रुप की हुई बैठक

खण्ड विकास अधिकारी भाग्यनगर मुनीश कुमार सिंह ने सुबह के जागरण के साथ योग कितना शरीर के लिए आवश्यक है इस पर अपने विचार दिए साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित योग साधकों को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुक जनों के प्रति धन्यवाद और आभार का प्रदर्शन राघव मिश्रा अध्यक्ष,नगर पंचायत के द्वारा किया गया साथ ही योग के प्रति हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिया गया। नारायणी मण्डपम में विगत नौ दिनों से चल रहे योग शिविर के प्रतिभागियों को योग सहभागिता प्रमाण पत्र भी मिशन शिक्षण सँवाद और नगर पंचायत दिबियापुर की ओर से प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विशिष्ट योग प्रतिभा की धनी दिव्या दिवाकर के द्वारा उत्क्रष्ट योग का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

यह भी देखें : इटावा सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार के बाद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम में बड़ी सँख्या में महिलायें,बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित हुए। आयुष विभाग की ओर से डॉ अमित यादव और उनकी टीम की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। योग प्रशिक्षक रितु चन्देरिया,रीता वर्मा, निमित तिवारी हरिश्चंद्र प्रेमी के देखरेख सहित रमेश चन्द्र शुक्ला,कैप्टन योगेश त्रिपाठी, ब्रजेश मिश्रा मिशन शिक्षण सँवाद से ज्ञानप्रकाश बाथम,संदीप गुप्ता,नेत्र विशेषज्ञ डॉ श्याम गुप्ता,गिरीश तिवारी,ललिता दिवाकर,चंद्रकांती मिश्रा,ऋचामिश्रा निष्ठा ,आनवी,अरिन,अक्षज नरेश सिंह भदौरिया,सुभाष शुक्ला सहित बड़ी सँख्या में शामिल लोगों ने सामूहिक योग में सहभागिता दी। कार्यक्रम का समापन योग संकल्प और विश्व शांति की प्रार्थना के साथ ही सभी से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील के साथ पूर्ण हुआ।।