Home » ट्रंप ने चीन को चेताया, चुकानी होगी अमेरिका को घाव देने की कीमत

ट्रंप ने चीन को चेताया, चुकानी होगी अमेरिका को घाव देने की कीमत

by
ट्रंप ने चीन को चेताया, चुकानी होगी अमेरिका को घाव देने की कीमत
ट्रंप ने चीन को चेताया, चुकानी होगी अमेरिका को घाव देने की कीमत

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी कहा कि उसे अमेरिका को जख्म देने की कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दवाओं एवं चिकित्सा आपूर्ति के लिए चीन तथा अन्य देशों पर अपनी निर्भरता खत्म करेगा।

ट्रंप के साथ कई देशों ने चीन को घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ साफ कहा कि घातक कोरोना वायरस फैलाकर चीन ने अमेरिका और दुनियां को जो जख्म दिया है, उसकी कीमत बीजिंग को चुकानी होगी। ट्रंप समेत कई देशों के नेताओं ने चीन पर जानलेवा बीमारी की जानकारी देने में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया है जिससे दुनियां भर में कोरोना का कहर फैला, बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और आर्थिक संकट खड़ा हुआ।
हालांकि चीन ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया और अमेरिका पर यह कहकर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया कि यह वायरस वुहान में एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से पैदा हुआ। ट्रंप ने गत दिवस व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि चीन ने जो किया वह भयानक है। चाहे वह इसे रोकने में असक्षम था या उसने जानबूझकर यह किया, लेकिन यह भयानक चीज है न केवल अमेरिका के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए। बहुत भयानक चीज।

यह भी देखें : औरैया में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले

पूर्वर्ती अमेरिकी प्रशासन पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बीजिंग ने कोरोना वायरस फैलाकर अमेरिका सहित दुनियाभर को जो घाव दिया है, उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। एक अन्य कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती ओबामा-बाइडेन प्रशासन चीन को जीतने देने में पूरी तरह खुश था। राष्ट्रपति ने कहा, ”अगले चार वर्षों में हम दवा और चिकित्सा आपूर्ति श्रृंखला को अपने देश में लाएंगे और चीन तथा अन्य विदेशी देशों पर निर्भरता खत्म करेंगे।”

यह भी देखें : इटावा में कार शोरूम मालिक समेत 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , कुल संक्रमितों की संख्या हुई 954

नौकरियां और कारखाने वापस लाएंगे

उन्होंने कहा कि जैसा कि इस वैश्विक महामारी में देखने को मिला है, उस हिसाब से अमेरिका को आवश्यक उपकरणों, सामान और दवाओं का खुद उत्पादन करना होगा। उन्होंने अमेरिकी कामगारों से हर हथकंडे का इस्तेमाल कर नौकरियों तथा कारखानों को वापस देश में लाने का वादा किया।

अमेरिका में भी टिक टॉक पर बैन, 45 दिन में लागू होंगे प्रतिबंध

भारत के बाद अमेरिका में भी चीनी कंपनी टिकटॉक और मैसेंजर ऐप वीचैट को बैन करने का आदेश दिया गया है। अमेरिका में यह प्रतिबंध 45 दिनों में पूरी तरह से लागू हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी के निर्देश में कहा गया कि इन एप्स से उपयोगकर्ताओं से बड़ी संख्या में जानकारी ली जा रही है और ये जोखिम वास्तविक हैं। इस डेटा को संभवतः चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। ये डेटा संभावित रूप से चीन को संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की अनुमति दे सकता है। कुछ इसी तरह की बात कहते हुए कुछ ही समय पहले भारत ने भी चीनी एप्स को अपने यहां बैन कर दिया था।

यह भी देखें : औरैया में वंचित किसानों को भी मिलेगी किसान सम्मान निधि

टिकटॉक की मूल कंपनी के खिलाफ जारी किया आदेश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरकिा में टिकटॉक पर बैन लगाने की चेतावनी देने के एक सप्ताह बाद टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के प्रभावी होने में 45 दिन का समय लगता है और ये किसी भी अमेरिकी कंपनी या व्यक्ति को चीन मूल की कंपनी बाइटडांस के साथ लेनदेन पर बैन लगाता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 6 अगस्त को चीन के बाइटडांस के साथ अमेरिकी लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। बाइटडांस कंपनी टिकटॉक और वीचैट की मालिक है। इसके बाद अमरेिका में टिकटॉक और वीचैट पर बैन लग जाएगा। ट्रंप ने इमरजेंसी इक्नॉमिक पावर एक्ट के तहत ये ऑर्डर पास किया है जो प्रशासन को अमरिकी फर्मों या नागरिकों द्वारा बार-बार व्यापार करने या स्वीकृत पक्षों के साथ वित्तीय लेन-देन की शक्ति प्रदान करता है।

यह भी देखें : औरैया में हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News