Home » औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक

औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक

by
औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक
औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में बीती रात्रि दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद आग की चपेट में आकर वह जल कर राख हो गये, एक ट्रक के चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि करीब तीन बजे कन्नौज-औरैया मार्ग पर नीमहार मोड़ के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगे। बताया कि कन्नौज की तरफ से आ रहे ट्रक में पोपलेंड (पत्थर तोड़ने की मशीन) लदी थी जिसका चालक बबलू यादव निवासी सैदपुर आजमगढ़ उसी में बैठा था ने बताया कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनके ट्रक में भीषण टक्कर मार दी और उसके चालक परिचालक मौके से भाग गये। जबकि हमारे ट्रक के चालक रामशंकर व परिचालक शिवम केविन में फंस गए।

यह भी देखें : स्कूल भेजते हुए अपने पाल्यों को अभिभावक समझाएं जिम्मेदारी

भीषण टक्कर से दोनों ट्रकों में आग गयी थी उसने किसी तरह शीशा तोड़कर ट्रक चालक परिचालक को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक परिचालक को सीएचसी सहार में उपचार हेतु भर्ती कराया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, किन्तु सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक दोनों ट्रक जलकर राख हो गए थे। बताया कि अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो शायद कुछ नुकसान कम होता। पुलिस ने कहा कि घायलों को भर्ती करवा दिया गया है, तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News