Home » अयोध्या में ट्रक-टैंकर में भिड़ंत,दो मरे

अयोध्या में ट्रक-टैंकर में भिड़ंत,दो मरे

by
अयोध्या में ट्रक-टैंकर में भिड़ंत,दो मरे

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के पटरंगा क्षेत्र में शनिवार को अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रक और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गयी जिसमें दो लोगों की जिंदा जल कर मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर रानीमऊ चौराहे पर ट्रक व टैंकर के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गयी, जिसके बाद दोनो वाहन में आग लग गयी और उसमें फंस कर दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

यह भी देखें : आठ वर्ष से फरार पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि टैंकर में तारकोल भरा होने के कारण हादसे के बाद दोनों भारी वाहनों में आग लग जाने से ट्रक का ड्राइवर व खलासी झुलस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर, खलासी राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया ट्रक नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रही थी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग को बुझाया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News