दिबियापुर। खुशी क्लिनिक खानपुर पाता द्वारा एड्स दिवस 1 दिसंबर 2022 को एचआईवी जागरूकता अभियान और एड्स दिवस मनाया गया जिसमें ड्राइवर को एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि कंडोम एड्स से बचाव का एक बहुत हुई सुन्दर साधन है . संसर्ग के दौरान कंडोम का प्रयोग करें और लगभग 30 या 40 ड्राइवरों को गिफ्ट भी मुहैया कराया गया। टीसीआई फाउंडेशन के शिवाकांत तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ पुष्पेंद्र काउंसलर राजेश कुमार l&t वैभव कुमार ओआरडब्ल्यू श्रीधर विनोद कुमार और समस्त ड्राइवर लोगों के बीच मे एड्स दिवस मनाया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया.
एड्स के प्रति ट्रक ड्राइवरों को किया गया जागरूक
89