अनियंत्रित ऑटो हाईवे पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां ऑटो के नीचे दब गई
अजीतमल (औरैया )। बुधवार को नेशनल हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास गलत दिशा में जा रही ऑटो में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही ऑटो हाईवे पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां ऑटो के नीचे दब गई। हादसा देख टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया।
यह भी देखें : औरैया के अछल्दा थाने में सात चार पहिया सहित 34 वाहन 9.59 लाख में हुए नीलाम
बुधवार को ऑटो सवारी लेकर बाबरपुर से इटावा की तरफ जा रहा था जैसे ही वह अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंचा। तभी ऑटो चालक अनंतराम कस्बे में जाने के लिए ऑटो को कट से पार करने लगा। उसी समय इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां दब गई। सड़क हादसा देख टोल कर्मी मौके पर पहुंचे।
यह भी देखें : भगवा हुआ दिबियापुर,रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा
और ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला और हाईवे की एंबुलेंस से अजीतमल भिजवाया । डॉक्टरों की टीम ने घायल राधा देवी पत्नी शिव कुमार निवासी केशमपुर फफूंद , अनीता पत्नी अनुज प्रताप निवासी उमानी जिला औरैया , प्रियंका पत्नी राजू निवासी नगला चिंतई औरैया , अमर नाथ सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निजामपुर सैदपुर जिला गाजीपुर का उपचार किया। वही अन्य तीन घायलों को उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। वही एक महिला की मौके पर मौत हो गयी। जिसकी समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त हो गयी है।