Home » औरैया में पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने फांसी लगायी

औरैया में पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने फांसी लगायी

by
औरैया में पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने फांसी लगायी
औरैया में पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने फांसी लगायी

दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, दो दिन पहले ही लौटा था घर

औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र में रविवार रात पत्नी के मायके से न आने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी देखें : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित चार पॉजिटिव मिले

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी सरनाम सिंह उर्फ सन्नी (30) दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, वह कई दिनों से परेशान था और दो दिन पहले ही घर वापस आया था। जिसने बीती रात्रि घर में छत के कुंदे से साड़ी के सहारे लटककर फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : औरैया में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

युवक की शादी 6 साल पहले जैनपुरा अजीतमल निवासी पूनम के साथ हुई थी, कुछ माह पहले उसका किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, करीब दो साल पहले वह मायके चले गयी। युवक कई बार पत्नी को लेने के लिए उसके मायके गया लेकिन वो नही आई। जिससे वह परेशान रहता था और आज सुबह करीब 4 बजे आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का दो साल का एक बेटा भी है जो उसकी पत्नी के पास रहता है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष रामचंद्र गौतम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, आगे जो कानूनी कार्यवाही हो वो की जाएगी।

यह भी देखें : 7 जिलों में नए कप्तान, 5 जिलों में डीएम भी बदले

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News