Tejas khabar

औरैया में गृहक्लेश से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

औरैया में गृहक्लेश से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
औरैया में गृहक्लेश से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में गृह कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत अघारा के मजरा कंजर डेरा निवासी भारतीय देवी (24) की शादी तीन बर्ष पहले गांव के ही युवक अमित के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही परिजनों व महिला के बीच अनबन रहती थी जिस कारण आये दिन क्लेश होता रहता था।

यह भी देखें :प्रभारी मंत्री जी ने किया मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ

शनिवार सुबह पति समेत परिवारीजन खेतों पर काम करने गए थे इसी बीच विवाहिता ने घर के बन्द कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गये, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही मृतिका के पिता कुँवर सिंह ने ससुरालियों पर आए दिन पुत्री साथ मारपीट व उसको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामचंद्र गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है, दोषियों पर सख्त करवाई की जायेगी।

यह भी देखें :युवक को गोली मारने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Exit mobile version