Home » बेल पत्र तोड़ने वालों से परेशांन प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े पेड़ को कटवाया

बेल पत्र तोड़ने वालों से परेशांन प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े पेड़ को कटवाया

by
बेल पत्र तोड़ने वालों से परेशांन  प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े पेड़ को कटवाया
बेल पत्र तोड़ने वालों से परेशांन प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े पेड़ को कटवाया

औरैया। कंचौसी रेलवे स्टेशन समीप प्राथमिक विद्यालय पुरवा महिपाल विद्यालय परिसर में 10 वर्षो से खड़े बेलपत्र के पेड़ को दो दिन पहले प्रधानाध्यापक राजकुमार ने आरा मशीन से कटवा दिया है,प्रधानाध्यापक ने कहना कि कुछ आसपास बस्ती के लोग पूजा के लिए बेलपत्र तोड़ने आने है जिससे उनको परेशानी होती है |

यह भी देखें : संगठन को और मजबूत करने के लिए अपना दल एस की बैठक

वही बस्ती के गुंजन तिवारी,अशोक राठौर, अभिनब शुक्ला, राहुल तिवारी,सुखराम, राजाराम आदि भक्तों ने बताया विद्यालय परिसर में खड़े बेलपत्र के पेड़ से सैकड़ो लोग बेल पत्र तोड़कर रेलवे स्टेशन समीप स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन भक्तों के बेल पत्र तोड़ने से खफा प्रधानाध्यापक ने आरा मशीन से हरा पेड़ कटवा दिया और सुबूत मिटाने के लिए उस पर मिट्टी से ढक दिया और काटी हुई बेलपत्र की लकड़ी व पत्तियों को बगल खाली पड़े प्लाट में डाल दिया।

यह भी देखें : बीजेपी का झंडा लगाने पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ भाई ने की मारपीट

इस संबंध में अछल्दा वन रेंजर सुरेन्द्र कुमार ने बताया मामले की जानकारी मिली है,बेलपत्र पूजनीय होने के साथ औषिधि का पेड़ है,बिना परमिशन के हरे पेड़ काटना गैर कानूनी है, जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News